मिर्जापुर, मई 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान में रोस्टर और ग्रामपंचायतवार ड्यूटी से गायब रहने,अपनी लोकेशन एडीओ पंचायत को न दे पाने पर लालगंज ब्लाक के महादेव ग्रामपंचायत के सफाई कर्मचारी अनिल कुमार को जिला पंचायतराज अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें सिटी ब्लाक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। डीपीआरओ संतोष कुमार ने यह कार्रवाई लालगंज के सहायक विकास अधिकारी पंचायत की रिर्पोट के आधार पर की है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि एक से 30 अप्रैल तक चलाए गए संचारी रोग/ दस्तक अभियान के तहत 24 अप्रैल को एडीओ पंचायत के निरीक्षण में अनिल गायब मिले। एडीओ पंचायत ने लोकेशन की मांग की तो अपना लोकेशन नहीं दे पाए। नोटिस जारी करते हुए राजगढ़ के गोबरदहा ग्रामपंचायत से सबंद्ध किया गयाा लेकिन गोबरदहा ग्रामसभा में भी ज्व...