बस्ती, अगस्त 28 -- बस्ती। जिला पंचायतराज अधिकारी घनश्याम सागर ने परसरामपुर विकास खंड के नंदनगर में तैनात सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है। उन्होंने यह कार्रवाई एडीओ पंचायत परसरामपुर की संस्तुति पर की है। सफाई कर्मी पर ड्यूटी से लापता रहने का आरोप है। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने बताया कि सफाई कर्मी जयंत्री प्रसाद ग्राम पंचायत नंदनगर में तैनात था। वह नियमित रूप से गांव में नहीं जाता था। न ही साफ-सफाई करता था। ग्राम पंचायत में साफ-सफाई न होने से चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बार-बार की जा रही थी। उन्होंने इसकी जांच कराई तो मालूम हुआ कि सफाई कर्मी गांव में जाता ही नहीं है। डीपीआरओ ने उसे निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। निलंबित सफाई कर्मी को ज...