गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे मतदाता सूची अपडेट कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने और बार-बार नोटिस के बावजूद काम पर उपस्थित न होने पर 21 बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इनमें अधिकांश विभिन्न विभागों के इंजीनियर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। एसडीएम सदर अरुण दीक्षित ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 21 बीएलओ की सूची थाना सिहानी गेट पुलिस को भेजी है। इन सभी बीएलओ की ड्यूटी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई है। अधिकारियों के अनुसार इन कर्मचारियों को तीन बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन फिर भी वे प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य पर नहीं पहुंचे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों को गंभीरता से न लेने पर प्रशासन ने कर्...