भभुआ, जून 6 -- होमगार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर नहीं मिले थे जिला पदाधिकारी ने किया था बहाली स्थल का निरीक्षण, अब होगी कार्रवाई (युवा पेज) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के जगजीवन स्टेडियम होमगार्ड बहाली की चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित सात कर्मियों से जवाबतलब किया गया है। जिला पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उक्त कर्मी अनुपस्थित पाए गए थे। परीक्षा के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा गुरुवार को जगजीवन स्टेडियम के बहाली स्थल का औचक निरीक्षण किया था। कहा गया है कि बिना किसी सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहना कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही को दर्शाता है। इस मामले में निर्देश दिया गया है कि स्पष्टीकरण का जवाब ...