सीतामढ़ी, जून 11 -- सीतामढ़ी। महिला थाने के औचक निरीक्षण के दौरान ओडी ड्यूटी से गायब रहने वाले एएसआई को अमित रंजन ने निलंबित कर दिया है। वहीं महिला थानेदार श्वेता स्वराज स्पष्टीकरण किया है। थानेदार का यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कहीं गई है। एसपी के निरीक्षण में ओडी ड्यूटी से बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई एएसआई रंजू कुमारी को कर्तव्यहीनता और गंभीर लापरवाही मानकर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने दी है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। जिले में कर्तव्य पालन और अनुशासन को लेकर अधिकारियों की सख्ती बढ़ती दिख रही है। एसपी द्वारा लगातार कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जवाबदेही तय कर...