आजमगढ़, जनवरी 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। उपायुक्त श्रम रोजगार रामउदरेज यादव ने शुक्रवार सुबह वीसी के माध्यम से मनरेगा के स्टाफ की ऑनलाइन हाजिरी ली। इस दौरान तीन एपीओ और 27 तकनीकी सहायक अनुपस्थित पाए गए। डीसी मनरेगा ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। उपायुक्त श्रम रोजगार रामउदरेज यादव ने शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जिले के विकास खंडों में कार्यरत सभी मनरेगा स्टाफ की वीसी के माध्यम से उपस्थिति चेक की। साथ ही मनरेगा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की। कई विकास खंडों के एपीओ और तकनीकी सहायक अनुपस्थित पाए गए। डीसी मनरेगा ने बताया कि अनुपस्थित मिले तीन एपीओ और 27 तकनीकि सहायकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनका एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिया गया है।

हिंदी...