अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या। परिवहन निगम अयोध्या डिपो के चार संविदा चालकों को सेवामुक्त कर दिया गया है। सभी संविदा चालकों पर डयूटी में लापरवाही का आरोप है। चालकों से स्पष्टीकरण के जवाब न मिलने पर कार्रवाई करते हुए प्रतिभूति राशि जब्त कर ली गई है। अयोध्या डिपो के वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी द्वारा एआरएम आदित्य प्रकाश को संविदा चालक राम विशाल मौर्य, शुभम तिवारी, राम मिलन व सुजीत वर्मा द्वारा अनुबन्ध की शर्ते के मानक अनुरूप ड्यूटी नहीं की रिपोर्ट सौंपी गई थी। चालकों के अनुपस्थति होने की वजह से बसों का संचालन प्रभावित होने और निगम को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा था। एआरएम ने बताया कि अनुपस्थिति चालकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए ड्यूटी पर 24 घण्टे में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कोई अनुपालन नहीं किया गया। इसलिए संविदा सूची से नाम हटा...