ललितपुर, नवम्बर 11 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर ने मंगलवार को मडावरा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा सेवाओं, ओपीडी पंजीकरण, औषधि वितरण व्यवस्था, टीकाकरण कक्ष, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, शौचालय, पेयजल सुविधा तथा स्वच्छता व्यवस्था का गहनता से अवलोकन किया। सीएमओ ने केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुपस्थिति या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर केंद्र पर उपस्थित रहें और मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार बनाए रखें निरीक्षण के दौरान दवा भंडारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी आवश्यक औषधि...