कौशाम्बी, जुलाई 13 -- कांवर यात्रा और सोमवार जैसे विशेष दिनों में शांति व्यवस्था बनाए रखने का पुलिस अफसरों ने फूल प्रूफ प्लान तैयार किया है। सकाढ़ा तिराहा, रोही बाईपास, हिनौता-धाता मोड़, ओसा चौराहा, सैनी चौराहा व कोखराज टोल, लेहदरी बार्डर आदि स्थानों पर बैरियर लगाया गया है। रविवार को एसपी राजेश कुमार व एएसपी राजेश कुमार सिंह ने लेहदरी समेत कई बैरियर प्वाइंट का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात जवानों की क्रियाशीलता देखी। सभी को जरूरी निर्देश दिया। मनमानी करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...