गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- मोदीनगर। बेगमाबाद गांव निवासी बीएसएफ जवान नितिन नेहरा की सोमवार रात पंजाब के बठिंडा में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। पांच दिन पहले ही जवान वापस ड्यूटी पर गए थे। बुधवार तक पार्थिव शरीर पहुंचने की बात कही जा रही। बेगमाबाद गांव में भवेंद्र नेहरा पुत्र नितिन उर्फ दलित, अंकुर और पत्नी कुसुम देवी के साथ रहते हैं। नितिन वर्ष 2016 में बीएसएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वह 55वीं वाहिनी में तैनात थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी पंजाब के बठिंडा में थी। एक साल पहले नितिन की शादी मोनिका से हुई थी। नितिन की मां कुसुम देवी बीमार चल रही हैं। उनके इलाज के लिए पिछले दिनों वह छुट्टी पर गांव आए थे और छह अगस्त को वापस गए थे। पिता ने बताया कि सोमवार रात को बीएसएफ के अधिकारी ने फोन कर बताया कि ड्यूटी के दौरान नितिन की तबीयत खर...