प्रयागराज, फरवरी 2 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के अंतिम अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी के एक दिन पूर्व रविवार से ही स्नानाथियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ के लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण व एसएसपी राजेश द्विवेदी ने भ्रमण कर मेला से लेकर घाटों व पांटूल पुलों तक की सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने संगम नोज, ऐरावत घाट, अक्षयवट, रामानंद चौराहा, संगम लोअर मार्ग, अक्षयवट चौराहा, महावीर रिवर फ्रंट, मुक्ति मार्ग, गंगा प्रसार थाना के महत्वपूर्ण स्थानों, स्नान घाटों, पांटू पुलों का स्थलीय निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई कठिनाई न हो साथ ही अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों, चौराहों व तिराहों के समीप पुलिसकमियों को अधिक सक्रिय रहने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...