मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- भोगांव। जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में शुक्रवार की सुबह ड्यूटी देने आए पीआरडी जवान की आग के पास तापते समय अचानक मृत्यु हो गई। थाना क्षेत्र के गांव बन्हार निवासी 57 वर्षीय रामचंद्र राजपूत वर्तमान में कुरावली रोड स्थित विद्यालय में ड्यूटी कर रहे थे। शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे मोपेड से विद्यालय पहुंचे और अत्यधिक सर्दी के कारण परिसर में जल रही आग के निकट बैठकर तापने लगे। कुछ ही देर में अचानक रामचंद्र एक तरफ लुढ़क गए जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। विद्यालय के शिक्षक तुरंत उन्हें नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक संभावना व्यक्त की जा रही है कि अत्यधिक ठंड और मोपेड से आने के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इसी कारण उनकी मृत्यु हुई। मृतक के परिवार और विद्या...