बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- ड्यूटी पर गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।मोहल्ला निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी मोहल्ले में ही एक कंपनी में काम करती थी । विगत 15 सितंबर को वह ड्यूटी पर गई थी। मगर वापस नहीं लौटी। फैक्टरी मालिक से जानकारी करने पर पता चला कि वह ड्यूटी पर ही नहीं आई। बताया कि उनकी बेटी एक फोन नंबर पर बात किया करती थी ट्रूकॉलर पर अजय मीना नाम लिखा आता था। अब वह स्विच ऑफ आ रहा है। काफी तलाशने के बाद भी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। उन्हें आशंका है कि फोन पर बात करने वाला युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। ऐसे में उन्हें बेटी के साथ अनहोनी घटना होने की आशंका है। कोतवाली प्रभारी ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज क...