गंगापार, अप्रैल 28 -- हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बा निवासी 45 वर्षीय गुलाम मोहम्मद पुत्र मुख्तार अहमद बीएसएफ में सिपाही थे। वह पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान बॉर्डर पर ही उनकी मौत हो गई है। सोमवार सुबह जैसे ही परिजनों को सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। जवान के घर पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोमवार सुबह जवान के निधन की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। मुख्तार अहमद के बेटे गुलाम मोहम्मद कई साल से देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे थे। परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि गुलाम मोहम्मद पुत्र मुख्तार अहमद की मौत हो गई है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घर पर परिचितों व ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जव...