लखीसराय, सितम्बर 6 -- चानन। चानन थाना में ड्यूटी के दौरान गोपालपुर के चौकीदार इन्द्रदेव पासवान की मौत हार्ट अटैक से हो गई। मृतक चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया। इधर परिजन इस घटना से मर्माहत में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि चौकीदार इन्द्रदेव पासवान अब इस दुनिया में नहीं हैं। बताया जाता है कि उन्हें पहले इस तरह की गंभीर बीमारी नहीं थी। अचानक हार्ट अटैक आने से सभी हतप्रभ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...