अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या, संवाददाता। भीषण गर्मी का लोगो के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ा है। चौक घंटाघर में ड्यूटी कर रहे टीएसआई रियाजुल हक चक्कर खाकर गिर पड़े। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ईएमओ डा. आशीष पाठक ने उनका प्राथमिक इलाज किया। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डा. आशीष पाठक ने बताया कि मरीज का तुरंत ईसीजी व सीटी स्कैन किया गया। दोनो नार्मल आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...