फरीदाबाद, मई 4 -- पलवल, संवाददाता ड्यूटी से घर लौटकर जा रहे युवक का रास्ता रोककर मारपीट कर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। हथीन थाना पुलिस ने शनिवार को घायल युवक की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, स्वामीका गांव निवासी नीरज ने दी शिकायत में कहा है कि वह पलवल निजी कंपनी में नौकरी करता है। ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह अपने घर स्वामीका गांव जा रहा था, लेकिन जब वह गांव में पूर्व सरपंच परशुराम के घर के पास पहुंचा तभी बाइकों पर आए कुछ युवकों ने उसे बिना किसी बात के घेर लिया। आरोप है कि आरोपी हाथों में कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड, लाठी, व फावडे लेकर आए थे। जिन्होंने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसका आईफो...