रामगढ़, अगस्त 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। दिवगंत शिबू सोरेन के अंत्येष्टि के बाद नेमरा गांव में मुख्यमंत्री हेमंत सारेने अपने पिता के श्राद्धकर्म में जुटे हैं। 17 अगस्त को श्राद्ध कार्यक्रम समाप्त होने तक सीएम अपने पैतृक गांव नेमरा में रहेंगे। जिसके कारण हर रोज काफी संख्या में हर रोज मंत्री, सांसद, विधायक, विशिष्ट, अतिविशिष्ट महानुभावों का आना जाना लगा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नेमरा में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों को समय पर कार्य स्थल पर पहुंच कर कर्त्तव्य का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस बीच कर्तव्यहीनता पर अनुशासनिक कार्यवाही हेतु सचेत किया गया है। इसी क्रम में नेमरा मोड़ पर बीते दिनों डियूटी पर प्रतिनियुक्त क...