भागलपुर, सितम्बर 23 -- प्रखंड के दीनदयालपुर पंचायत के डोहराडीह स्कूल और अस्पताल के पास चापाकल खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां दो चापाकल है और दोनों खराब हो जाने से दुर्गा पूजा में वहां मेला में लोगों को पानी पीने की समस्या खड़ी हो गई है। पीएचईडी विभाग की कनीय अभियंता नेहा कुमारी ने कहा कि मिस्त्री को भेजकर जांच कराकर उसे ठीक कराया जाएगा। उधर इसी पंचायत के नौ नंबर वार्ड भूधरनी गांव में नल-जल व्यवस्था खराब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...