कुशीनगर, सितम्बर 21 -- कुशीनगर। डोल मेला में बज रहे डीजे की तेज आवाज से लोग परेशान हैं। लोगों ने डीजे बंद कराने की मांग की है। डोल मेले में बज रहे डीजे की आवाज इतनी तेज है कि लोगों को अपने घरों में भी रहने में दिक्कत पैदा हो रही है। उसके तेज आवाज के कारण हृदय रोग, हार्ट अटैक व अन्य स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार 85 डेसिबल से अधिक की आवाज स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है, जबकि शादियों और मेलों में बजने वाले डीजे की आवाज अक्सर 100 डेसिबल से भी अधिक होती हैं। लोग प्रशासन से डीजे संचालकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...