कुशीनगर, सितम्बर 7 -- पटहेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। पटहेरवा बाजार में आयोजित महाबीरी डोल मेला शुक्रवार की शाम भारी पुलिस बल की देखरेख में आयोजित हुआ। इसमें दूर दराज से आये लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्केस्ट्रा का जम कर लुत्फ उठाया। मेले की सुरक्षा में लगी पुलिस भी हर जगह मौजूद रही। खिलाड़ियों ने करतब दिखाए। पटहेरवा बाजार में हर वर्ष की तरह डोल मेले का आयोजन गुरुवार की रात व शुक्रवार को किया गया। पटहेरवा में तीन व पटहेरिया चौराहे पर दो और एक स्थायी और एक सेंदुरिया गांव से कुल मिलाकर कर सात अखाडों ने महाबीरी डोल व आर्केस्ट्रा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र पटहेरिया में बने दो अखाड़े रहे। यहां पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। आर्केस्ट्रा के नर्तकियों ने देर शाम जब ट्राली से उतरकर सड़क पर आग लगाकर एक ग...