बगहा, सितम्बर 29 -- मंदिर परिसर के बाहर माता को चढ़ाने के लिए चुनरी और लाल रंग के अड़हुल की फूलों की सबसे अधिक बिक्री देखी गई। काली बाग थाना के पास बने पूजा पंडाल में माता की डोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शामिल भक्तों के द्वारा लगाए गए जयकारे से पूरा वातावरण गूंजता रहा। इस डोली यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्त शामिल हुए और माता का जयकारा लगाया। बेतिया राज मंदिरों के अधीक्षक आचार्य उमेश तिवारी ने बताया कि रात 11 से 2 बजे तक महानिशा पूजा का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...