नैनीताल, सितम्बर 5 -- गरमपानी। रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग के डोलकोट गधेरे में पिछले दिन हुए हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुल बनाने की मांग की है। कहा कि पुल बनने के बाद ही हादसों पर रोक लग सकती है। दो दिन पूर्व डोलकोट के बरसाती गधेरे पर बाइक बहने से वन विभाग के फॉरेस्टर की मौत हो गई थी, जबकि उसका साथ बाल-बाल बचा। ज्येष्ठ उप प्रमुख भावना जोशी और सुरेश जोशी ने गधेरे के ऊपर पुल बनाने की मांग की है। भावना जोशी ने कहा कि मार्ग में बरसात के समय गधेरा अपने पूरे उफान में रहता है। जिसमें मार्ग में चलने में लगातार खतरा बना हुआ है। पहले भी इस गधेरे में कई हादसे हो चुके हैं। बावजूद सरकार द्वारा अभी तक मोटर मार्ग में पुल का निर्माण नहीं कर पाई है। कहा कि लंबे समय से पुल बनाने की मांग की जा रही है। ऐसे में शासन और प्रशासन जल्द से जल्द पुल का निर्माण बरसा...