देहरादून, नवम्बर 13 -- रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के चरण सिंह कालोनी में डोर बेल बजाने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस के पास आना पड़ा। एक पक्ष का आरोप हैं की सड़क पर एक गाड़ी पहले से खड़ी थी। ऐसे में दूसरी गाड़ी को आवाजाही में दिक्क़त होने पर बेल बजाकर गाड़ी सड़क किनारे से हटाने की मांग की गई। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप हैं बेवजह डोर बेल बजाकर इन लोगों ने बार-बार परेशान किया। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दें रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...