बेगुसराय, नवम्बर 4 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर मंगलवार को सीडीपीओ अनूप जायसवाल ने गांव-गांव में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। कोरियामा पंचायत के वार्ड संख्या-एक पासवान टोला में व सोनमा पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वहां बैनर लगा कर विशेष रूप महिलाओं को तथा वृद्धजनों को वोट डालने के बारे में बताया गया। कोई मतदाता किसी के दबाव तथा प्रलोभन में आकर वोट नहीं डालेंगे। वोटर अपने स्वतंत्र विचार से सोच समझ कर अपना बहुमूल्य वोट डालेंगे। 6 नवंबर को लोकतंत्र का महापर्व होने जा रहा है। उस दिन माता और बहनें अपने परिवार के सभी मतदाता को सबसे पहले मतदान केंद्र पर ले जाने का काम करेंगी। पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे। आपका एक एक वोट बहुमूल्य है। इसे बेकार नहीं होने देंगे। अपने मत...