पाकुड़, दिसम्बर 8 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा समेत अन्य प्रखंडों के पंचायतों के पाडेरकोला, बड़ा घघरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स भरत कुमार साहा, सौरभ कुमार यादव व जयंती टुडू द्वारा डोर टू डोर विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें जादू-टोना प्रथा, बाल विवाह के नाम पर अत्याचार के खिलाफ, सड़क दुर्घटना पीड़ित, प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के पीड़ित को मिलने वाले मुफ्त कानूनी सहायता समेत डॉन, संवाद, जागृति, आशा योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान जिला व...