बागेश्वर, जून 24 -- कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में नदियों के संरक्षण एवं पुनरुद्धार को कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। डीएम आशीष भटगांई ने नगर निकायों को डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं स्रोत पर कचरा पृथक्करण पर ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही नगर क्षेत्रों में सभी नालों की नियमित एवं प्रभावी सफाई सुनिश्चित करने को कहा। नगर पंचायत गरुड़ को एनजीटी मानकों के अनुरूप ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए। वहीं, जल संस्थान को आमजन को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अधिकाधिक जल परीक्षण करने को कहा। नमामि गंगे समन्वयक को निर्देशित किया कि अगली बैठक के लिए बिंदुवार एजेंडा तैयार किया जाए ताकि कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके। गंगा टाउन क्षेत्रों में से...