रुद्रपुर, जून 8 -- खटीमा। डोर टू डोर कूड़ा गाड़ी व्यवस्था शहर में चरमरा गई है। कई वार्डों में और गलियों में कूड़ा गाड़ी एक हफ्ते से नहीं पहुंची है। जिससे लोगों के घरों में रखा कूड़ा सड़ने लगा है। लोग कूड़े को सड़कों और जगह-जगह पर फेंकने को मजबूर हैं। पालिका के रखे डस्टबिन कूड़े से भरे हैं और कूड़ा बाहर गिरने से गंदगी का साम्राज्य है। वार्ड 11 निवासी नाजिया बी ने बताया कि एक हफ्ता बीत चुका पालिका की कूड़ा गाड़ी नहीं आई। मामले में वार्ड 11 के सभासद असलम अंसारी को भी लोगो ने अवगत कराया जिस पर उन्होंने जल्द गाड़ी भिजवाने का आश्वसन दिया। डोर टू डोर कूड़ा गाड़ी ठेकेदार की मनमर्जी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...