बलरामपुर, जनवरी 8 -- तुलसीपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। नगर में गंदगी की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर पंचायत द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं रीसाइक्लिंग व्यवस्था को विधिवत रूप से पुनः शुरू किया जा रहा है। इस कार्य के लिए लखनऊ की एक प्रोफेशनल सुपरवाइजर टीम की सहायता ली जा रही है, जो आधुनिक तकनीक से कूड़ा संग्रहण, छंटाई और निस्तारण सुनिश्चित करेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने बताया कि घर-घर कूड़ा संग्रहण किसी भी शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ होता है। पूर्व में यह योजना शुरू हुई थी, लेकिन पर्याप्त प्रशिक्षण और जानकारी के अभाव में निरंतर नहीं चल सकी। नए वर्ष में इसे नई ऊर्जा और पेशेवर टीम के साथ दोबारा लागू किया गया है। वर्...