पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। स्वच्छता की कार्यशाला में शुक्रवार को पहुंचे स्थानीय निकाय के अपर निदेशक डा. असलम अंसारी ने जिले के स्थानीय निकाय अधिकारियों व स्वच्छता संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण आदि की जानकारी ली। सभी नगर निकायों के अधिकारियों को जिले में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर जोर दिया जाए। सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वार्ड स्तर पर सफाई नायकोंक कार्यों की निगरानी करें। बैठक में ईओ हरिपाल, ईओ पूरनपुर एहजाज अहमद समेत साबिर अली, टीएस कमलेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...