फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- फतेहपुर। बिजली बिल राहत योजना के पहले चरण में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जाने के लिए जहां शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं विभागीय अफसर भी टीम के साथ डोर-टू-डोर रजिस्ट्रेशन करवाए जाने के लिए उतर रहे हैं। विभागीय अफसर बड़े बकाएदारों को चिंहित कर उनसे बिल जमा करवाए जाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर बकाया जमा करवाया जा सके। तीन चरणों में चलने वाली इस योजना का पहला चरण शुरू होने के बाद उपकेंद्र में तैनात जेई के साथ ही विभागीय टीम को ऐसे बकाएदारों की लिस्ट दी गई है जो छूट के दायरे में आ रहे हैं। जिसके चलते विभागीय टीम लिस्ट के साथ मौके पर पहुंचकर बकाएदारों का रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया कर रही है। वहीं जेई के अलावा एसडीओ, एक्सईएन भी फील्ड में उतरकर उपभोक्ताओं को छूट की जानकारी...