छपरा, जून 13 -- सड़क हादसे में दो अन्य लोग भी जख्मी, चल रहा इलाज डोरीगंज, एक संवाददाता । डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा छपरा पुल पर ट्रैक्टर की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी वहीं दो लोग जख्मी हो गए । मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के बिंदगावा निवासी धुपन राय के 45 वर्षीय पुत्र रंगीला राय के रूप में हुई है । वहीं ट्रैक्टर की ठोकर से बिंदगावा निवासी हजारी राय व बबन राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए । इनका इलाज छपरा सदर हॉस्पिटल में चल रहा है । हादसे के खिलाफ लोगों ने रोड जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह साढ़े चार बजे की है। जब बिंदगावा निवासी रंगीला राय , हजारी राय व बबन राय पैदल डोरीगंज की तरफ आ रहे थे तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने तीनों को ठोकर मार दी जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें रंगीला राय की मौ...