देहरादून, सितम्बर 24 -- डोरबेल बजाने पर बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है की जाति सूचक शब्दों भी कहे गए। मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि कन्हैया लाल निवासी सिंघल मंडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि मोहल्ले में ओम प्रकाश सैनी के घर के दरवाजे पर बच्चों के साथ खेल खेल मे उनके घर की डोरबेल बजा दी। जिसकी वजह से उनके बेटे को ओम प्रकाश की पत्नी ने घर के अन्दर ले जाकर बहुत मारा। आरोप है कि बेटे का सिर फाड़ दिया और जब युवराज की मां उसके घर गई तो ओम प्रकाश के बेटों ने जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए पत्नी को भी धमकी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की केस दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...