रांची, मई 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए वाटर प्यूरीफायर लगाया गया। इसके लिए अबुआ अधिकार मंच ने कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया। मंच के अध्यक्ष अमित तिर्की ने कहा कि अबुआ अधिकार मंच की डोरंडा कॉलेज इकाई ने छात्र-छात्राओं की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस मांग को कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कॉलेज के नए भवन व साइंस ब्लॉक में कुल चार वॉटर प्यूरीफायर लगाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...