रांची, जून 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज में शनिवार को शपथ नहीं, संकल्प सभा, का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने वादा किया कि वे हर दिन कम से कम 15 मिनट योग के लिए जरूर निकालेंगे। कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। मौके पर प्राचार्य डॉ राज कुमार शर्मा ने कहा कि योग दिवस सिर्फ आसनों का अभ्यास भर नहीं है, यह आत्मनिरीक्षण, अनुशासन और आंतरिक शक्ति की खोज का अवसर है। योग वह राह है, जो हमें स्वयं से जोड़ती है। योग प्रशिक्षक डॉ एमलीन केरकेट्टा ने सभी प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया। सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, कपालभाति, ताड़ासन आदि का अभ्यास कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...