रांची, जुलाई 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच और गरुड़ आई अस्पताल की ओर से मंगलवार को डोरंडा कॉलेज में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और कॉलेज कर्मचारियों के नेत्र स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह और उपचार प्रदान करना था। कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों, कर्मचारियों ने शिविर में आंखों की जांच कराई। अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला, गरुड़ आई अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ तनवीर ने नेत्र जांच का महत्व बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...