रांची, सितम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय प्रजातंत्र दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय था- सभी स्तरों पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का प्रभावी शासन सुनिश्चित करना। मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रजातंत्र की बारीकियों से अवगत कराया और यह भी बताया कि किस प्रकार प्रजातंत्र के मूल्यों को सुरक्षित रखने में योगदान दे सकते हैं। साथ ही, उन्होंने प्रजातांत्रिक व्यवस्था के कुशल संचालन में कृतिम बुद्धिमता (एआई) के उपयोग पर भी बात की। संगोष्ठी में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष अमित प्रणय देमता, निहारिका सिंह व अन्य शिक्षकों सहित विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...