रांची, जुलाई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल इलियास अंसारी व असद फेराज टिंकू के नेतृत्व में सोमवार को छात्रहित में डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा को पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा। इसमें आईकार्ड का वितरण जल्द करने, शौचालय की सफाई, सभी भवनों में शुद्ध पेयजल, बीएड विभाग के पुस्तकालय में पुस्तक मुहैया कराने और सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद संबंधित सामग्री मुहैया कराने की मांग की गई। प्राचार्य ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...