जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- घोसी़ निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के डोमन बिगहा गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते चोरी कर ली। चोरों के द्वारा दो लाख रुपए की संपत्ति चोरी करने के मामले में पीड़ित गृह स्वामी ने घोसी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचक बिंदु सिंह ने लिखित आवेदन में दर्शाया है कि वह गया जिले के बेलागंज में रहती है और सरकारी शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उनके घर में ताला बंद था। जिसे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश करने के बाद घर में रखे सोने के आभूषण एवं लगभग पन्द्रह हजार रुपए नगद की चोरी कर ली। उनके घर में चोरी होने की सूचना ग्राम वासियों के द्वारा उन्हें दी गई। सूचना पाकर जब वह अपने गांव आई तो सभी घर के दरवाजा में लगा ताला टूटा पाया। छानबीन करने के उपरांत उन्हें यह पता चला कि अज्ञात च...