गढ़वा, मार्च 1 -- श्री बंशीधर नगर। विधायक अनंत प्रताप देव ने शुक्रवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण मामले विधानसभा में उठाया। विधायक ने विधानसभा अंतर्गत खरौंधी प्रखंड के महत्वाकांक्षी डोमनी बराज योजना शीघ्र चालू करने की मांग सदन में की। उन्होंने बताया कि 2014-15 में डोमनी बराज योजना की स्वीकृति दी गई थी। योजना का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने किया था। बराज निर्माण में रैयतदारों की अधिग्रहण भूमि का मुआवजा राशि भी लंबित है। जार कंट्रक्शन प्राइवेट कंपनी पटना को 40 करोड़ 41 लाख की लगता से एकरारनामा किया गया था। कंट्रक्शन द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया। उससे 25 हजार किसानों को मानसून पर निर्भर रहना पड़ता है। विधायक ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में स्थाई रूप से महिला चिकित्सक की पद...