कोडरमा, अगस्त 12 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना पुलिस ने सोमवार को चंद्रावती स्मारक मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में विशेष जागरुकता अभियान चलाया। अभियान के तहत थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर ठगी और पोक्सो एक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित चलना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, ट्रैफिक लाइट और यातायात नियमों का पालन करना दुर्घटनाओं से बचने का सबसे आसान उपाय है। उन्होंने बच्चों को सड़क पार करते समय सतर्क रहने और सुरक्षित तरीकों से यात्रा करने के सुझाव भी दिए। साइबर अपराध पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इंटरनेट और डिजिटल लेन-देन से जुड़े हर व्यक्ति साइबर ठगों के निशाने पर हो सकते हैं। अपराधी लगातार नए पैंतरे अपनाते हैं, इसलिए ...