कोडरमा, अक्टूबर 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत पहला फुटबॉल मुकाबला डोमचांच और चरकीपहरी की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में डोमचांच ने चरकीपहरी को 1-0 से हराया। डोमचांच के खिलाड़ी सुजीत ने निर्णायक गोल किया और उन्हें 'मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। दूसरे मुकाबले में चाराडीह ने महुआटांड को 2-0 से पराजित किया। चाराडीह की ओर से गंगाधर यादव ने दोनों गोल किए और 'मेन ऑफ द मैच चुने गए। निर्णायक की भूमिका में परमेश्वर गोप, सिकंदर, दिलीप और संजय ने सक्रिय योगदान दिया। उद्घोषक के रूप में रोहित कुमार उर्फ रघु और अमरदीप ने मैदान में माहौल को जीवंत बनाया। इस अवसर पर प्रमुख व्यक्तियों में सत्यनारायण यादव, समाजसेवी मयंक यादव, वीरेंद्र मेहता, सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार, संज...