जौनपुर, दिसम्बर 26 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। डोभी क्षेत्र के रामलीला मैदान खुज्झी में गुरुवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीडी कॉलेज के अध्यापक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विभाग सम्यक प्रमुख डॉ. उदय प्रताप ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि हिंदू समाज अपने स्वयं के इतिहास को भूल गया है। हिंदू जब अंगड़ाई लेता है तो परिवर्तन होता है। डोभी का इतिहास बताते हुए कहा कि 1857 की क्रांति में बाबू कुंवर सिंह को नहीं भुलाया जा सकता है। हिंदू समाज को संगठित होना पड़ेगा। संचालन विनोद सिंह ने किया। इस मौके पर अभिषेक मिश्रा, अभय सिंह, रामअवध राजभर, सुधीर, संजय, नितेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...