गया, दिसम्बर 7 -- डोभी थाना की पुलिस रविवार को डोभी बाईपास (पुराना टोला) में एक आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाए। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि डोभी बाईपास गांव के श्यामदेव पासवान पर जिले के चंदौती थाना में एक मामला दर्ज है। उक्त मामले में श्यामदेव आरोपी है, और वह फरार चल रहा है। जिला पुलिस की ओर से फरार चल रहे अपराधिओं को आत्मसमर्पण या घर पर कुर्कीजब्ती की कार्रवाई करने की मुहिम के तहत रविवार को इश्तिहार चिपकाया गया। इस दौरान बताया गया कि फरार चल रहे श्यामदेव अगर 15 दिन के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो इसके घर पर कुर्कीजब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...