गया, अप्रैल 14 -- डोभी चतरा सड़क मार्ग में पिकअप और कार वाहन आपस में टकरा गये। जिसमें करीब आठ लोग घायल हो गये। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी गई है। सोमवार को बाराचट्टी के भलूआ गांव से मंजू देवी अपने परिवार के साथ कुलेश्वरी को जा रही थी। इसी बीच बहेरा थाना के पास कुलेश्वरी से नैनसागर को लौट रहा पिकअप सवारी गाड़ी से टकरा गया। हादसे में कार पर सवार चार व्यक्ति घायल हो गए। वहीं, दूसरी गाड़ी पर सवार चार लोग घायल हो गया। सभी घायलों को डोभी पीएचसी लाया गया। घायलों में भलूआ निवासी 6 वर्षीय कुश केशरी, 13 वर्षीय अनोखी कुमारी, 36 वर्षीय गुड़िया देवी, रक्सी निवासी 28 वर्षी मंजू देवी, पीटीज के 26 वर्षीय प्रकाश कुमार, करणबिगहा के 35 वर्षीय महेंद्र यादव, नैनसागर के 50 वर्षीय कपिलदेव ठाकुर, चतरो चट्टी के 46 वर्षीय संतोष केशरी शामिल है। डोभी पीएचसी...