गया, नवम्बर 19 -- डोभी के चतरा मोड़ के पास केनरा बैंक की पहली शाखा का उद्घाटन बुधवार को डीजीएम प्रमोद कुमार ने फीता काटकर किया। रीजनल हेड कपिल गणेश गौड़ ने बताया कि केनरा बैंक देश के पांच अग्रणी बैंकों में शामिल है और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं सहित सभी वित्तीय सेवाओं का लाभ मिलेगा। शाखा प्रबंधक सौरभ मिश्रा ने पूरी पारदर्शिता और मित्रवत व्यवहार के साथ सेवा देने का भरोसा दिया। नई शाखा खुलने से डोभी प्रखंड के लोगों को बैंकिंग सुविधाएं अब स्थानीय स्तर पर ही आसानी से उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम में बैंक अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...