गढ़वा, अगस्त 13 -- मेराल। पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास डोभा में नहाने गया प्रमोद मुसहर का नौ वर्षीय पुत्र रितेश मुसहरका गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। स्थानीय लोगों के अनुसार रितेश डोभा में नहाने के लिए गया था। उसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसी क्रम में वह डूब गया। जब तक वहां लोग पहुंचते रितेश का शव पानी के ऊपर आ गया था। उसे स्थानीय लोगों के प्रयास से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यह जानकारी थाना प्रभारी विष्णु कांत ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...