गिरडीह, जुलाई 3 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत मदनगुड़ी गांव में बुधवार को डोभा में डूबने से 5 वर्षीय आर्यन अंसारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आर्यन मुस्तकीम अंसारी का इकलौता पुत्र था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आर्यन अपने 5 साथियों के साथ डोभा में नहाने गया था। जहां फिसलने से गहरे पानी में वह चला गया। घटना के समय डोभा के पास कोई मौजूद नहीं था। आर्यन के गहरे पानी में जाने के बाद उनके साथी डर की वजह से भाग गए। बाद में हो हल्ला के बाद ग्रामीणों की इसकी सूचना हुई तो दौड़ते हुए डोभा के पास पहुंचे। लगभग 10 मिनट की मशक्कत के बाद मासूम के शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...