गढ़वा, सितम्बर 9 -- गढ़वा। मेराल थानांतर्गत धारणिया गांव निवासी शकील अहमद अंसारी का पुत्र 14 वर्षीय इमरान अंसारी की मौत डोभा में डूबने से हो गई। घटना के बाद आस पास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल में लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि इमरान अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ गांव की जंगल की ओर गया था। उसी बीच एक डोभा में सभी नहाने लगे। उसी दौरान इमरान उक्त डोभा से नहीं निकल सका। उसके बाद बाकी के दोस्तों ने उसकी सूचना परिजनों को दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जहां से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...