गढ़वा, मई 30 -- भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत में मनरेगा योजना से निर्माणाधीन डोभा में जेसीबी मशीन से कार्य कराए जाने की मिली शिकायत पर बीडीओ नंदजी राम व बीपीओ आनंद कुमार ने स्थल जांच की। जांच के क्रम में कथित रूप से जेसीबी मशीन के उपयोग होने की बात सामने आई। बीडीओ के पूछने पर योजना के लाभुक बाला यादव ने कहा कि डोभा की खुदाई का कार्य मजदूरों से कराया गया है। बगल के खेत का समतलीकरण में जेसीबी मशीन लगा हुआ था। उसका बोकेट डोभा स्थल से सट गया है। उक्त संबंध में बीडीओ ने बताया कि संज्ञान में आने के बाद स्थल पर पहुंचकर जांच की। पूरी स्थिति का अवलोकन करने के बाद ही कुछ बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांचोपरांत अगर गड़बड़ी पाई गई तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एई प्रिंस कुमार, जेई ...